Fire Caught In Sakchi Bazaar, 3 Fire Brigade At Spot
Jamshedpur:- साकची बाजार के दो दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने की कोशिश जारी।
मंगलवार रात साकची बाजार डालडा लाइन स्थित श्री रतन मंदिर आभूषण दुकान एवं श्री करुणा एंटरप्राइज इलेक्ट्रिक दुकान में अचानक से आग लग गई ।

आग लगने की सूचना पाकर टाटा स्टील एवं झारखंड अग्निशमन विभाग की तीन दमकल मौके पर पहुंची है।
मौके पर जेएनएसी और साकची थाना पुलिस भी मौजूद है

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है
इन दोनो दुकानों में कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है वही खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
