मानगो के गरीब नवाज कॉलोनी के ट्रांसफर में लगी आग, मचा अफरा तफरी।
Jamshedpur:- आज मंगलवार दोपहर आजाद नगर थाना अंतर्गत गरीब नवाज़ कॉलोनी रोड नंबर 3 में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले तीन से चार दिन से लगातार ट्रांसफार्मर में आग लग रही है लेकिन बिजली विभाग के द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा था।

आज अचानक दोपहर में आग बढ़ गई जिसके 1 घंटे के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के लोग शुरुआत में बेरंग नजर आए क्योंकि उनके पास आग पर काबू पाने के लिए कोई भी यंत्र नहीं था करीब आधे घंटे के बाद फायर एक्सटिंग्विशर मौके पर लाया गया जिसके बाद बिजली विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाया आग पर काबू पाने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची।

