IMG 20240716 WA0021 scaled

मानगो के गरीब नवाज कॉलोनी के ट्रांसफर में लगी आग, मचा अफरा तफरी।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- आज मंगलवार दोपहर आजाद नगर थाना अंतर्गत गरीब नवाज़ कॉलोनी रोड नंबर 3 में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

20240716 143645

जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले तीन से चार दिन से लगातार ट्रांसफार्मर में आग लग रही है लेकिन बिजली विभाग के द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा था।

VideoCapture 20240716 155227

आज अचानक दोपहर में आग बढ़ गई जिसके 1 घंटे के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के लोग शुरुआत में बेरंग नजर आए क्योंकि उनके पास आग पर काबू पाने के लिए कोई भी यंत्र नहीं था करीब आधे घंटे के बाद फायर एक्सटिंग्विशर मौके पर लाया गया जिसके बाद बिजली विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाया आग पर काबू पाने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची।

VideoCapture 20240716 155646
VideoCapture 20240716 155652