धतकीडीह के एक मकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट हो सकता है वजह
Jamshedpur news: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह A ब्लॉक बुनियाद एंक्लेव के समीप एक मकान के दूसरे तल्ले में अचानक से लोगों ने मंगलवार के शाम आग की लपेटे देखा आग के लपेटे देख वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिस घर में आग लगी थी वह घर के लोग कहीं घूमने गए थे।

नीचे भाड़े में रहने वाले लोगों ने आग देखकर हल्ला मचाया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आंख पर काबू पाया । आग के पीछे का कारण अब तक नहीं पता चल पाया है पर लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी थी।
