चक्रधरपुर में रेलवे ट्रैक पर टहलने के दौरान पिता-पुत्र की मौत…
Jamshedpur news: चक्रधरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पिता-पुत्र की जोड़ी रेलवे ट्रैक पर टहलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए हैं। यह घटना बीते शाम को चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास हुई है।मृतकों की पहचान रुईदास हेम्ब्रम (48) और उनके 5 साल के पुत्र माहिल हेम्ब्रम के रूप में हुई है। वे पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के ईटीहासा पंचायत के ऊंचीबीता गांव के निवासी थे।
घटना के अनुसार, रुईदास हेम्ब्रम अपने पुत्र माहिल के साथ रविवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे आमदा ओपी अंतर्गत कुचाई नाला रेल पुल पर टहल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ यादगार पल कैद करने के लिए सेल्फी लेनी चाही। इसी बीच, डाउन ट्रैक पर चक्रधरपुर की ओर से तेज़ रफ्तार से साउथ बिहार एक्सप्रेस अचानक आ गई। रेल पुलिया पर अचानक आई ट्रेन ने पिता-पुत्र को संभलने का मौका ही नहीं दिया।इस घटना में रुईदास हेम्ब्रम को ट्रेन अपनी गति के साथ दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। वहीं, उसका मासूम बेटा माहिल हेम्ब्रम पुल से नीचे कुचाई नाला में गिर गया, इस घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस दुखद घटना की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पत्नी इस दृश्य को सहन नहीं कर सकी और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। गांव के लोग और रिश्तेदार घर में जुट गए, लेकिन मातम और चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।