1000209270

बिहार में लेखपाल के ठिकानों पर EOU की बड़ी छापेमारी, 201% ज्यादा संपत्ति का खुलासा…

खबर को शेयर करें
1000209270

Jamshedpur news: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार सुबह राज्य खाद्य निगम में पदस्थापित लेखपाल राजेश कुमार के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से 201.94% ज्यादा संपत्ति अर्जित की है।

EOU की टीम ने पटना, हाजीपुर, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में एक साथ छापेमारी की। इन ठिकानों में राजेश कुमार का सरकारी आवास, पैतृक घर, कुछ रिश्तेदारों के मकान और संदिग्ध संपत्तियां शामिल हैं। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।

छापेमारी में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े कागजात मिले हैं। शुरुआती जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि उन्होंने नकद लेन-देन, फर्जी बैंक खातों और रिश्तेदारों के नाम पर संपत्तियां खड़ी कर रखी हैं।

EOU अधिकारियों को शक है कि राजेश कुमार ने काले धन को वैध करने के लिए कई तरीके अपनाए हैं जिनकी जांच की जा रही है।

यह छापेमारी राज्य सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, अगर जांच में अन्य सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई का दायरा और बढ़ाया जाएगा।