1000312410

जमशेदपुर के मानगो में कल कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, कई छेत्र रहेंगे प्रभावित…

खबर को शेयर करें
1000312410

मानगो डिमना रोड में स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई है। इसके अनुसार दिनांक 23 सितंबर मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 3 से 4 घंटे के लिए बाधित रहेगी।

इस दौरान कुअंर बस्ती, दायघुट्टू, कावेरी रोड, कृष्णा रोड, मानगो चौक, पायल सिनेमा रोड और रामकृष्णा कॉलोनी जैसे इलाके प्रभावित रहेंगे।

मानगो चौक के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। यह कार्य अत्यंत जरूरी होने के कारण ये कदम लिया जा रहा है।

काम के दौरान बिजली आपूर्ति कुछ समय और बाधित रह सकती है। इसलिए जनता से अपील है कि यदि कोई जरूरी काम हो तो उसे पहले ही निपटा लें