1000291809

आदित्यपुर में 6 सितंबर को 3 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जानें प्रभावित क्षेत्र…

खबर को शेयर करें
1000291809

Jamshedpur news: जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में 6 सितंबर शनिवार को 3 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह अस्थायी बाधा कुल्पटंगा फीडर में एबी स्विच लगाने के कार्य के कारण होगी।

विद्युत आपूर्ति सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रभावित रहेगी। इस दौरान असंगी, MIG कॉलोनी और रोड नंबर 14 से 28 तक के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

अत्यधिक जानकारी या सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

सहायक विद्युत अभियंता, आदित्यपुर 1: 9431135929

कनिष्ठ विद्युत अभियंता, आदित्यपुर: 9431135950

नियंत्रण कक्ष: 9431135953 / 8434659950