जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विफलता: नरसिंहपुर गांव में दो हफ्ते से अंधेरा, बच्चों की पढ़ाई ठप, ग्रामीण बेहाल, प्रशासन बेखबर…

Jamshedpur news: जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं। पिछले दो हफ्ते से गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है और बिजली विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी है। गांव के 100 से अधिक उपभोक्ता इस भीषण गर्मी और बारिश के मौसम में बिना बिजली के जीने को मजबूर हैं।
प्रदीप बाउरी, बनमाली बाउरी, आनंद बाउरी, छूटू बाउरी, सुभानु दत्ता, किष्टो बाउरी, रमेश बाउरी, खुदीराम बाउरी, सुब्रत दत्ता और शंभु बाउरी जैसे ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले भी ट्रांसफार्मर खराब हुआ था लेकिन तब विभाग ने नया ट्रांसफार्मर देने के बजाय पुराने को ही मरम्मत कर के फिर से लगा दिया। नतीजा आज फिर से वही पुराना ट्रांसफार्मर जलकर पूरी तरह से जवाब दे गया है।
ग्रामीणों की स्थिति अब दुखद और चिंताजनक हो चुकी है।बिजली नहीं रहने से –
•बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो चुकी है।
•मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को दूरदराज़ गांवों में जाना पड़ता है।
•पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है हैंडपंप और मोटर काम नहीं कर रहे।
•रात में सांप-बिच्छुओं का खतरा बना रहता है लेकिन अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता।