मानगो के सहारा सिटी में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन, सभी धर्म के लोगों ने एक साथ बांटी खुशियां…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के रोड नंबर 15 स्थित सहारा सिटी में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खुशियों, प्यार और भाईचारे को बढ़ावा दिया।इस आयोजन में न केवल मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, बल्कि हिंदू, सिख, ईसाई और अन्य धर्मों के लोगों ने मिलकर इस ईद की खुशियों को दुगना कियापिछले कई सालों से यह आयोजन सहारा सिटी सोसाइटी के लोगों के बीच एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया है।

सहारा सिटी के रमजान कमिटी के वाइस प्रेसिडेंट सदीक ने बताया कि “हमारे सोसाइटी में हर साल ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी लोग मिल-जुलकर एक दूसरे का त्योहार मनाते हैं।”उन्होंने कहा कि ईद मिलान समारोह में जिस तरह से बाकी लोग आए हैं उसी तरह हम भी दशहरे में जाकर मिलकर त्योहार को मनाते हैं। बहुत अच्छा लगता है और ये पूरे भारत में ऐसे आयोजन होने चाहिए, ताकि आपसी प्रेम और एकता बढ़े।


इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में शालीमार प्रोमटर्स एंड डेवलेपर्स, अलिफ़ हज एंड उमराह ट्रैवल्स जमशेदपुर, क्लासिक मार्बल्स और एके कंस्ट्रक्शन ने एहम योगदान निभाया।


