IMG 20250403 WA0021
|

कपाली मे ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन, बढ़ते अपराध को लेकर हुई चर्चा…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के कपाली क्षेत्र में कपाली नौजवान कमेटी के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस बैठक में कमेटी ने बढ़ते हुए अपराध और एक्सीडेंट की समस्याओं पर चर्चा की। समारोह में कपाली क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की।

जहाँ छेत्र के कई दानेश्वर लोग और मस्जिद के इमाम भी शामिल हुए। समारोह के दौरान कपाली में बढ़ते हुए नशे के मामले, अपराध के मामले, और एक्सीडेंट की बढ़ती संख्या पर विशेष रूप से चर्चा की गई। लोगों ने अपने सुझाव और विचार साझा किए ताकि कपाली को एक सुरक्षित और बेहतर जगह बनाया जा सके।

जिस तरह से कपाली में मामले बढ़ रहे है उनपर जल्दी रोक लगाना होगा प्रशासन और निवासियों को मिल कर साथ आना होगा।