जमशेदपुर में शानो-शौकत से मनाई जाएगी ईद मिलादुन्नबी, 5 सितंबर को निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी…

Jamshedpur news: इस्लाम के पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम की विलादत के मौके पर इस साल 17वां “मोत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी” 5 सितंबर शुक्रवार को निकाला जाएगा। तंजीम अहले सुन्नत व जमात ने बताया कि इस बार का जुलूस ऐतिहासिक होगा क्योंकि पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्म को पूरे 1500 साल पूरे हो रहे हैं।

जुलूस मानगो के गांधी मैदान से निकलकर आमबगान होते हुए धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान पहुंचेगा जहां उलेमा-ए-कराम की तकरीर के बाद इसका समापन होगा। इस दौरान शांति, देशप्रेम और इस्लामी शिक्षाओं का संदेश दिया जाएगा। मस्जिदों, मदरसों और गली-मोहल्लों को बैनरों और रोशनी से सजाया जा रहा है।
खास बातें :
•500 से ज्यादा वॉलंटियर्स सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
•जुलूस का नेतृत्व उलेमा-ए-कराम करेंगे।
•डीजे, गैर-शरई काम और नकली तलवारों पर पूरी तरह रोक रहेगी।
•एम्बुलेंस व आपात वाहनों के लिए रास्ता खाली रखा जाएगा।
•अनुशासन और अमन कायम रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मुफ्ती जियाउल मुस्तफा क़ादरी ने लोगों से अपील की कि खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ शिक्षा सामग्री जैसे किताबें, कॉपी और पेन भी बांटे जाएं ताकि तालीम को बढ़ावा मिल सके।
इस मौके पर मौलाना बुरहानुल होदा, मौलाना शमशादुल कादरी, माजिद अख्तर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी अकीदतमंदों से भारी संख्या में शरीक होने की अपील की गई है।