1000290163

ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में शिखर धवन को ईडी का समन, आज पूछताछ…

खबर को शेयर करें
1000290163

Azad Reporter desk: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। धवन को गुरुवार को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

ईडी ने हाल के महीनों में 1xBet, Fairplay, Parimatch और Lotus365 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। इन प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों में शामिल फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों पर भी एजेंसी की नजर है। इससे पहले ईडी पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है।

शिखर धवन का नाम तब सुर्खियों में आया जब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उनका संबंध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया। ईडी ने उन्हें विज्ञापनों और प्रचार गतिविधियों में उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए बुलाया है। मामले की जांच अभी जारी है।