पूर्वी सिंहभूम: गांव में घुसा 8 फीट का अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर बोरे में भरा और जंगल में छोड़ दिया…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के खैरपाल गांव में बुधवार को एक 8 फीट लंबा अजगर घुस आया। पहाड़ी और नदी से घिरे इस इलाके में हर साल बरसात के मौसम में सांपों के गांव में आने की घटनाएं होती रहती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि अजगर खेतों में मेंढक और छोटे-छोटे जलीय जीवों का शिकार करते-करते गांव में प्रवेश कर गया था। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने सावधानी से अजगर को पकड़कर बोरे में डाला और फिर उसे पास के जंगल में छोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे समय के साथ सांप पकड़ने में माहिर हो गए हैं। खासकर अजगर को वे मारते नहीं हैं बल्कि सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ देते हैं। उनका मानना है कि ऐसे जीव एक ओर खतरा बन सकते हैं तो दूसरी ओर प्रकृति के लिए उपयोगी भी हैं।
कुछ दिनों पहले भी इसी गांव में अजगर का एक बच्चा पकड़ा गया था जिसे ग्रामीणों ने जंगल में छोड़ दिया था।