दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और रांची मंडल में विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें जुलाई और अगस्त में रहेंगी रद्द…

Azad Reporter desk: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और रांची मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण टाटानगर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने सोमवार को जानकारी दी कि कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है।
आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन 30 जून 1 जुलाई 3 जुलाई और 5 जुलाई 2025 को रद्द रहेगी।झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर ट्रेन 30 जून और 2 जुलाई 2025 को रद्द रहेगी।टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर ट्रेन 30 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 5 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त होगी और वहीं से वापसी यात्रा शुरू करेगी।भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन 30 जून और 4 जुलाई को महुदा स्टेशन पर समाप्त होगी और वहीं से रवाना होगी।
इसके अलावा हटिया से चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनें 2 जुलाई से 31 अगस्त 2025 के बीच कई दिनों पर रद्द रहेंगी
•हटिया-टाटा-हटिया पैसेंजर
•हटिया-शेंकी-हटिया पैसेंजर
•हटिया-शेंकी-हटिया पैसेंजर (सेकेंड)
इन ट्रेनों को 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई एवं 2, 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 अगस्त को रद्द किया गया है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।