जमशेदपुर में ड्रग्स कारोबार पर सख्ती के लिए ANJANEYA FOUNDATION TRUST ने DSP भोला प्रसाद सिंह को किया सम्मानित…

जमशेदपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर ANJANEYA FOUNDATION TRUST के सदस्यों ने Headquarter 1 के पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह को सम्मानित किया। ट्रस्ट की ओर से ड्रग्स कारोबार पर शिकंजा कसने और लगातार छापामारी कर अपराध रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति और भगवा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान दिया गया।
ट्रस्ट सदस्यों ने कहा कि जमशेदपुर में बढ़ते ड्रग्स कारोबार पर पुलिस की सख्ती सराहनीय है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह लगातार कार्रवाई कर नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।
इस अवसर पर ANJANEYA FOUNDATION TRUST के सदस्य रत्नेश सिंह, संजीव कुमार, नौशाद हसन, आनंद ओझा, सौरभ कुमार, मोचन कुमार सिंहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


