VideoCapture 20240429 014025
|

Drawing Competition Organised By SIP Abacus Zakirnagar Branch Jamshedpur

खबर को शेयर करें

बच्चों के प्रतिभा को उभारने और उन्हें निखारने के उद्देश्य से जमशेदपुर के मानगो में एसआईपी अबाकस द्वारा ड्राइंग एवं कलरिंग कंपटीशन का हुआ आयोजन।

रविवार को मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अल मलिक इन बैंक्विट में एसआईपी अबाकस जाकीरनगर ब्रांच द्वारा ड्राइंग एंड कलरिंग कंपटीशन का अयोजन किया गया

VideoCapture 20240429 014038

इस प्रतियोगिता में मानगो के विवेकानंद इंटरनैशनल, केरला पब्लिक स्कूल, शेयन इंटरनेशनल, एहसिएन इंटरनेशनल, माउंट लिटेरा, गोविंद विद्यालय, जेवियर स्कूल, टैगोर अकेडमी, एमएनपीएस, राजेंद्र विद्यालय, ब्लू बेल, जेएच तारापुर समेत 10 से 12 स्कूल के कक्षा 1 से कक्षा 6 के कुल 550 के आसपास बच्चों ने हिस्सा लिया था।

VideoCapture 20240429 014053

सभी बच्चों ने कलरिंग कर अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखा। आयोजनकर्ता द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

एसआईपी अबाकस ज़ाकिर नगर के प्रिंसिपल अब्दुल साजिद खान ने बताया कि आज के इस प्रोग्राम का मकसद बच्चों के प्रतिभा को उभारना एवम उन्हें निखारना है। साथ ही इस प्रतियोगिता के ज़रिए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को एसआईपी अबाकस के प्रति जागरूक भी किया गया।

VideoCapture 20240429 014409

उन्होंने बताया कि अबेकस एक ऐसी टूल है जिससे बच्चों को मैथ्स में माहिर बनाया जाता है। इसके जरिए बच्चे मैथ्स के प्रॉब्लम को तेजी और आसान तरीके से सॉल्व कर सकते हैं यह बच्चों के मैथमेटिक्स फाउंडेशन को मजबूत करता है ताकि आने वाले कॉम्पिटेटिव एक्जाम जैसे आईपीएस, आईएएस जैसे कठिन परीक्षा में बच्चे आसानी के साथ उसे पास कर पाए।

साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों की आईक्यू लेवल को बढ़ाने के लिए ब्रेन जिम भी कराया जाता है।

VideoCapture 20240429 014444

तो अगर आप भी अपने बच्चों को मैथ्स सब्जेक्ट में माहिर बनाना चाहते हैं तो आज ही एसआईपी अबाकस ज़ाकिर नगर ब्रांच से आप संपर्क कर सकते हैं इनका ऑफिस मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड ट्रायंगुलर मॉल में स्थित है या आप इस नम्बर 7033359666 पर भी संपर्क कर सकते हैं।