डॉ. इरफान अंसारी ने किया बड़ा ऐलान!!झारखंड के अस्पतालों में एक ही छत के नीचे मिलेगी इलाज, जांच और दवा की सुविधा…

खबर को शेयर करें
1000198853

Jharkhand: झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार अब एक बड़े बदलाव की तैयारी में है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान घोषणा की कि अब राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज,जांच और दवा की संपूर्ण सुविधा एक ही छत के नीचे दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि मरीजों को किसी भी सेवा के लिए बाहर न जाना पड़े।स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य झारखंड को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना है।

इसके लिए अस्पतालों में रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, डायलिसिस, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी जरूरी सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तेजी का मतलब लापरवाही नहीं है बल्कि आपातकालीन स्वास्थ्य जरूरतों को व्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से पूरा करना है।

बैठक में डॉ. अंसारी ने स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर भी गंभीरता से चर्चा की और पारदर्शिता के साथ जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी न हो। निविदा प्रक्रियाओं में विलंब पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने साप्ताहिक समीक्षा की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

बैठक में 15वें वित्त आयोग के स्वास्थ्य अनुदान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, गैर-संचारी रोग (एनसीडी) कार्यक्रम, पीएसए प्लांट और सूचना, शिक्षा एवं संचार (IEC) गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई। डॉ. अंसारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से लागू किया जाए और नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था हो।

इस अहम बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अबु इमरान, प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. चंद्र किशोर शाही, प्रशासी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न योजनाओं के प्रभारी मौजूद रहे। परामर्शदाताओं ने भी बैठक में अपने सुझाव रखे।

डॉ. इरफान अंसारी ने यह भी बताया कि हेमंत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर स्वास्थ्य संस्थानों को भी उत्कृष्टता के केंद्र में बदला जाएगा जिससे न सिर्फ झारखंड के लोग बल्कि अन्य राज्यों के मरीज भी यहां आकर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकें।