चिकित्सक दिवस के अवसर पर डॉक्टर अजय मिश्रा और डॉक्टर राजू कुमार को किया गया सम्मानित…

Jamshedpur news: चिकित्सक दिवस के अवसर पर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने मानगो निवासी जनरल फिजिशियन डॉक्टर अजय मिश्रा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजू कुमार को गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
विकास सिंह ने कहा कि जीवन और मृत्यु के संघर्ष में मरीज के पक्ष से अंतिम समय तक लड़ने वाला केवल चिकित्सक ही होता है न कि उसके परिवारजन। उन्होंने कहा कि डॉक्टर किसी भी धर्म या समाज के व्यक्ति को एक नजर से देखते हैं और सभी के लिए समान भाव रखते हैं।
विकास सिंह ने ये भी कहा कि एक चिकित्सक का सम्मान करना समाज में कार्यरत सभी चिकित्सकों के सम्मान के बराबर होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की त्रासदी के बाद यदि लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं तो इसका पूरा श्रेय डॉक्टरों को ही जाता है।