झारखंड से पंजाब तक डोडा तस्करी का भंडाफोड़: 15 लाख की खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000199498

Jharkhand: रामगढ़ पुलिस ने डोडा की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। मांडू थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 128 किलो डोडा बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से एक ट्रक में भारी मात्रा में डोडा हजारीबाग ले जाया जा रहा है।

सूचना के बाद पुलिस ने मांडू में ट्रक (PB13 BF 8675) को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में छिपाकर रखी गई 8 बोरियों में डोडा मिला।पकड़े गए लोगों की पहचान परमैल सिंह गिल (पंजाब, लुधियाना) और रेशम सिंह के रूप में हुई है। दोनों ने बताया कि यह डोडा चौका (सरायकेला-खरसावां) से ट्रक में लोड किया गया था और केमिकल की बोरियों के पीछे छिपाकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस को ट्रक से 125 बोरी केमिकल पाउडर और 50,800 रुपये नकद भी मिले हैं। रामगढ़ पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह डोडा किसे सप्लाई किया जाना था और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं।पुलिस का कहना है कि यह एक बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है जिसकी जल्द पूरी जानकारी सामने लाई जाएगी।