सिर्फ 19 साल की दिव्या देशमुख बनीं महिला वर्ल्ड चेस चैंपियन, फाइनल में कोनेरू हम्पी को हराया…

Azad Reporter desk: दिव्या देशमुख ने इतिहास रचते हुए महज 19 साल की उम्र में फिडे महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने भारत की ही दिग्गज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक राउंड में 2.5-1.5 से मात दी।
दोनों क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे जिसके बाद सोमवार को हुए टाईब्रेक में दिव्या ने शानदार खेल दिखाया। मैच के बाद भावुक दिव्या ने जीत का जश्न अपनी मां को गले लगाकर मनाया।
इस जीत के साथ दिव्या देशमुख भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं। खिताब जीतने पर उन्हें करीब 42 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।