IMG 20240731 WA0067 scaled
|

एमजीएम अस्पताल में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मरीजों, उनके रिश्तेदारों और अटेंडरों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर अतिथि इंजीनियर मोहम्मद कासिम और हाजी खुर्शीद अहमद ने फल, ब्रेड, फ्रूट केक, केला, बिस्कुट और चॉकलेट बांटे।मुख्य अतिथि इंजीनियर मोहम्मद कासिम ने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करके उन्हें खुशी मिलती है। उन्होंने ट्रस्ट के साथ मिलकर आगे भी सामाजिक कार्यों में सहयोग करने का वादा किया। इस कार्यक्रम में ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी और अन्य सदस्य मौजूद थे।