ब्रह्मानंद अस्पताल के बाहर दो पक्षों में विवाद, पहले पक्ष का कहना नाम पूछ पूछ कर की गई है मारपीट, दुसरे पक्ष के दुकानों में हुई है तोड़फोड़, स्थिति फिलहाल पुलिस के नियंत्रण में।

कपाली ओपी अंतर्गत ब्रह्मानंद अस्पताल के बाहर आज गुरुवार देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद का मामला प्रकाश में आया । मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के बाहर चाय के गुमटी में कुछ नौजवान चाय पी रहे थे तभी 10 से 15 के तादाद में कुछ युवक आते हैं और नाम पूछ पूछ कर लोगों की पिटाई करते हैं । जिसमें अरमान, फैजान समेत 4 से 5 युवक घायल होते हैं।

मारपीट की सूचना मिलने के बाद आसपास के युवक बडी तादाद में वहां पहुंचे और बदलास्वरूप दुकानों में तोड़फोड़ की।

अस्पताल के समीप स्थित राजेश जनरल स्टोर की संचालिका ने बताया की वह दुकान में बैठी थी तभी अचानक से 15 से 20 की तादाद में युवक आते हैं और दुकान के समान को फेंकने लगते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। उनका कहना है कि इस विवाद से उन लोगों का कुछ लेना-देना नहीं था बावजूद उनके दुकान के समानों को छतिग्रस्त किया गया है जिसकी इंसाफ की गुहार वह लगा रही है।

वहीं थाने के बाहर मौजूद युवकों का कहना है कि अस्पताल के बाहर नाम पूछ पूछ कर मारा गया है जिसको लेकर वह लोग थाने में शिकायत करने पहुंचे हैं और ऐसे युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जो इलाके में धर्म के नाम माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद कपाली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया ।

वारदात में घायल युवकों को पुलिस द्वारा एमजीएम अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया जा रहा हैचांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है की दोपहर में आजाद नगर थाना अंतर्गत चेपा पुल के आसपास किसी बात को लेकर लडकों में विवाद हुआ था बदला स्वरूप शाम के वक्त यह मामला ब्रह्मानंद अस्पताल के सामने अंजाम दिया गया है पुलिस युवकों की पहचान कर रही और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।