IMG 20241026 WA0071
| |

सिंदरी के निदेशक प्रो. पंकज राय ने किया अल कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर का दौरा

खबर को शेयर करें
IMG 20241026 WA0067

बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिंदरी के निदेशक प्रो. पंकज राय ने अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर का दौरा किया। संस्थान के प्रमुख श्री वारिस सरवर इमाम ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया और संस्थान के शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों के साथ एनबीए की तैयारियों पर प्रस्तुति दी।

IMG 20241026 WA0070

प्रो. राय ने एनबीए के प्रति जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि अल-कबीर पॉलिटेक्निक एनबीए मान्यता के लिए पूरी तरह सक्षम है और सभी को जिम्मेदारी से इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को सेवा भाव से शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया और छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव पर जोर देने की सलाह दी।गत सप्ताह, संस्थान के यांत्रिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार, और विद्युत विभाग के छात्रों ने टाटा कमिंस, आकाशवाणी, और पॉवर बिड कॉर्पोरेशन जैसे प्रतिष्ठानों का औद्योगिक भ्रमण किया।

छात्रों ने वाहनों के इंजन निर्माण, रेडियो प्रसारण प्रणाली, और बिजली उत्पादन एवं वितरण प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप में समझा। यह अनुभव छात्रों के लिए उद्योग और तकनीकी ज्ञान को वास्तविक रूप में सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।साथ ही, 24-25 अक्टूबर को संस्थान के छात्रों ने टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आयोजित एक प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां पर्यावरणीय स्थिरता वर्ग में “इरीगेशन सिस्टम” प्रोजेक्ट को द्वितीय रनरअप पुरस्कार मिला।