धरती आबा जनभागीदारी अभियान का शुभारंभ!! आदिवासी क्षेत्रों में लगेंगे 275 से अधिक ग्राम स्तरीय शिविर…

खबर को शेयर करें
1000199235

Jamshedpur news: जमशेदपुर में 15 जून से 30 जून तक ‘धरती आबा जनभागीदारी अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों और अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाना है।

शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम स्थल पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने अभियान को सफल बनाने और जनभागीदारी बढ़ाने का संकल्प लिया।

सांसद विद्युत वरण महतो ने इस अभियान को एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होती हैं जब उनका लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। यह अभियान उसी दिशा में एक ठोस कदम है।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के आदिवासी बहुल गांवों में 275 से अधिक ग्राम स्तरीय शिविर लगाए जाएंगे।

इन शिविरों में पात्र लाभुकों को निम्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा—

•आधार पंजीकरण

•प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

•उज्ज्वला योजना

•आयुष्मान भारत योजना

•पीएम किसान सम्मान निधि

•किसान क्रेडिट कार्ड योजना

•पीएम जनधन योजना

•विश्वकर्मा योजना

•सुकन्या समृद्धि योजना

•डायलिसिस कार्यक्रम

•प्रधानमंत्री आवास योजना आदि।

संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने कहा कि यह अभियान केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप जनजातीय समुदाय के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित होंगे।

आईटीडीए परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के आदिवासी बहुल इलाकों का भ्रमण करेगा और हर शिविर में संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित रहेंगे ताकि लाभुकों को मौके पर ही योजनाओं से जोड़ा जा सके।

इस अवसर पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।