1000205782

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA की कड़ी कार्रवाई, एयर इंडिया के 3 अधिकारी तुरंत बर्खास्त करने का आदेश…

खबर को शेयर करें
1000205782

Azad Reporter desk: 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई जबकि जमीन पर भी 29 लोग इसकी चपेट में आ गए। यह हादसा बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग से टकराने के कारण हुआ।

इस हादसे की जांच के दौरान कई गंभीर लापरवाहियां सामने आई हैं। भारत की नागरिक उड्डयन नियामक संस्था DGCA ने एयर इंडिया को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग में बार-बार और गंभीर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसके तहत कुछ फ्लाइट क्रू को बिना जरूरी लाइसेंस, आराम और हालिया उड़ान अनुभव के ही ड्यूटी पर लगा दिया गया था।

इन खामियों की जिम्मेदारी तय करते हुए DGCA ने एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत पद से हटाने का आदेश दिया है। नियामक संस्था ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच ब्लैक बॉक्स की शुरुआती जानकारी और तकनीकी जांच से यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे की वजह इंजन, स्लाइड, फ्लैप या टेकऑफ से जुड़ी कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। ड्रीमलाइनर और एयरबस विमान के विशेष निरीक्षण भी जारी हैं। वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान के लिए DNA जांच की प्रक्रिया भी चल रही है।

अब तक 202 शवों की पहचान हो चुकी है जिनमें 160 भारतीय, 34 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं।