झारखंड में सामाजिक न्याय की मांग तेज, सरकार से कार्रवाई की अपील
Jharkhand news: झारखंड में सामाजिक न्याय की मांग को लेकर एक नई आवाज़ उठाई गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में हुई घटनाओं के बाद, सामाजिक संगठनों और नागरिक समाज ने सरकार से कार्रवाई की अपील की है। इस प्रेस विज्ञप्ति में कोडरमा जिले में संत रविदास जयंती के दिन हुई हिंसा की घटना की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इसके अलावा, देवघर जिले में शिक्षक संजय कुमार दास की हत्या की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है।
आईये विस्तार से जानते है इन मांगो को:
1.कोडरमा जिले में संत रविदास जयंती के दिन हुई हिंसा की घटना की जांच: दिनांक 12 फरवरी 2025 को कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड रूपनडीह में संत रविदास जयंती के दिन हुई हिंसा की घटना की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
2.देवघर जिले में शिक्षक संजय कुमार दास की हत्या की जांच: दिनांक 13 फरवरी 2025 को देवघर जिले के मधुपुर में शिक्षक संजय कुमार दास की हत्या की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
3.झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग का गठन: झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग का गठन करने की मांग की गई है, जिससे अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा की जा सके।
4.हजारीबाग जिले में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ हुई हिंसा की जांच: हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना पेलावल ओ.पी.में दर्ज कांड संख्या 310/23 में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ हुई हिंसा की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस प्रेस विज्ञप्ति में झारखंड सरकार से इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की गई है।