एसएसपी पीयूष पांडे से न्याय की मांग, नशे के खिलाफ कार्रवाई की उठी आवाज़…

खबर को शेयर करें
IMG 20250605 WA0012

Jamsedpur news: नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर नमन परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के नए SSP पीयूष पांडे से मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने SSP को उनके नवनियुक्त पद की शुभकामनाएं दीं और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने शहर में नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए SSP पीयूष पांडे से न्याय की मांग की और इस दिशा में कठोर कार्रवाई की अपील की।

SSP ने नमन परिवार की सहयोग भावना के प्रति आभार जताया और विश्वास दिलाया कि नशे के विरुद्ध अभियान को प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाएगा।

इस अवसर पर नमन परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, राकेश्वर पांडे, बृज भूषण सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।