नगर निगम से फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग
आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, मीडिया प्रभारी जिब्रान आजाद, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फैयाज आलम, जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद, युवा जिला महा सचिव राशिद खान और उमर फारूक ने नगर निगम से अपील की है कि शहर में फैल रही गंदगी और मच्छरों की समस्या के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से फॉगिंग करवाई जाए और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। पार्टी ने कहा है कि डेंगू, ब्रेन मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आम जनता का जीवन खतरे में पड़ चुका है। खासकर बस्तियों, स्लम क्षेत्रों और जलभराव वाले इलाकों में स्थिति गंभीर होती जा रही है। आजाद समाज पार्टी ने नगर निगम से आग्रह किया है कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए और नियमित रूप से फॉगिंग तथा सफाई अभियान चलाए जाएं। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता से अपील की है कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी समस्या के लिए पार्टी के स्थानीय कार्यालय से संपर्क करें।
