सड़क पर मौत और गुस्सा: बोकारो में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव के साथ किया सड़क जाम…

Jharkhand: झारखंड के बोकारो जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय महेंद्र महतो की मौत हो गई। यह हादसा चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग पर स्थित गणेश पेट्रोल पंप के पास हुआ जब महेंद्र महतो अपने गांव तुरियो से पैदल भंडारीदह की ओर जा रहे थे। तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महेंद्र सड़क किनारे गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चंद्रपुरा-फुसरो मार्ग को जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही चंद्रपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस घटना से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया है।
न जाने कब तक यूं ही बेकसूर लोग सड़कों पर दम तोड़ते रहेंगे और गुमनाम गाड़ियाँ गुनहगार बनकर भागती रहेंगी