1000293014

आदित्यपुर में दिव्यांग युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल…

खबर को शेयर करें
1000293014

Jamshedpur news: R.I.T. थाना क्षेत्र के मीरूडीह बाजार में शुक्रवार देर शाम एक दिव्यांग युवक पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पीड़ित युवक की पहचान रंजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह आर्थिक रूप से कमजोर और पैर से विकलांग बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी दीपक कुमार साहू ने अचानक उस पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना पाकर आरआइटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।