खूंटी की बेटियों ने रचा इतिहास!! एक साथ 12 छात्राओं ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा की सफलता पाई…

खबर को शेयर करें
1000201246

Jharkhand: झारखंड के खूंटी जिले की बेटियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले की 12 होनहार छात्राओं ने इस वर्ष नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे जिले को गर्व करने का अवसर दिया है। इनमें से 11 छात्राएं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) कर्रा की हैं जबकि एक छात्रा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खूंटी की है। खास बात यह है कि सभी ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है।

इस उपलब्धि पर जिले भर में खुशी का माहौल है। जिला प्रशासन की ओर से भी सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई हैं।कस्तूरबा स्कूल कर्रा की छात्रा रूपांजलि कुमारी को 224 अंक, पूजा कुमारी को 217 अंक, वीनिता कुमारी को 196 अंक, अलिशा कुजूर को 173 अंक, सेवानी आइंद को 136 अंक, राजकुमारी केरकेट्टा को 135 अंक, किरण कुमारी को 130 अंक, रोशनी तिग्गा को 129 अंक, दमयंती कुमारी और जिरेन पूर्ति को 126-126 अंक, जबकि बिरसी धान को 117 अंक प्राप्त हुए। वहीं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खूंटी की छात्रा निशा कुमारी ने 222 अंक हासिल किए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम इन छात्राओं की सफलता में अहम भूमिका निभा रहा है। इस योजना के तहत केजीबीवी कर्रा में मेडिकल और केजीबीवी कालामाटी में इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाती है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाना है।

डीईओ अपरूपा पाल चौधरी, डीएसई अभय कुमार शील, एडीपीओ प्रदीप रवानी, केजीबीवी कर्रा की वार्डन रश्मि कुमारी समेत सभी शिक्षकों ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

किसान परिवार से आने वाली राजकुमारी केरकेट्टा ने कहा, “हमारा परिवार गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहा है, इसलिए कस्तूरबा स्कूल में नामांकन कराया गया। डॉक्टर बनने का सपना था और स्कूल में प्रशासन द्वारा मेडिकल की तैयारी कराई गई जिससे मुझे बहुत मदद मिली। डॉक्टर बनकर पापा का सपना पूरा करूंगी और समाज की सेवा करूंगी।”

वहीं पूजा कुमारी ने कहा, “स्कूल में मिले मार्गदर्शन और ‘शिक्षा कवच’ योजना के कारण ही नीट में सफल हो पाई हूं। अगर आगे आर्थिक सहायता मिले, तो मैं डॉक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहूंगी।”