1000339789

D.G.G.I. जमशेदपुर ने ₹200 करोड़ के GST घोटाले में मशहूर व्यवसायी प्रतीक कलबलिया को किया गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000339789

जमशेदपुर के माल एवं सेवा कर महानिदेशालय (D.G.G.I.) ने चास, बोकारो के व्यवसायी श्री प्रतीक कलबलिया को केंद्रीय माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया है। उन पर शेल कंपनियों और असली कंपनियों का इस्तेमाल कर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (I.T.C.) लेने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, कुल फर्जी लेन-देन लगभग ₹200 करोड़ का है, जिसमें ₹44 करोड़ से ज्यादा GST राशि शामिल है। धोखाधड़ी को छुपाने के लिए फर्जी बैंकिंग और हवाला लेन-देन की संभावना भी जांची जा रही है।

ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा के लिए CRPF के जवान, जिनमें महिला कर्मी भी थीं, मौजूद रहे।

यह कार्रवाई श्री ज्योति कुमार बुबना, अपर महानिदेशक, D.G.G.I. पटना जोनल यूनिट के मार्गदर्शन में की गई। जमशेदपुर D.G.G.I. टीम में श्री सार्थक सक्सेना, अपर निदेशक; श्री राजेश रोशन टोप्पो, सहायक निदेशक; श्री रोशन कुमार मिश्र, अधीक्षक; श्री बब्लू सिंह, निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

जांच में उन्नत तकनीक और डेटा एनालिटिक्स टूल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस मामले की जांच अभी जारी है।