IMG 20240822 WA0013
|

नशा मुक्ति अभियान की पांचवीं नुक्कड़ सभा में जुटी भीड़, समाज को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प

खबर को शेयर करें

21 अगस्त को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फॉर्म हल्दीपोखर शाखा की ओर से नशा मुक्ति अभियान की पांचवीं नुक्कड़ सभा उर्दू स्कूल मोहल्ले में आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व मुखिया सैयद ज़बीहुल्ला जी उपस्थित रहे और मौलाना ज़ाहिद नदवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह अभियान सिर्फ मीडिया में फोटो खिंचवाने के लिए नहीं, बल्कि समाज को नशे के दुष्चक्र से मुक्त करने के संकल्प के साथ किया जा रहा है। हमें न सिर्फ खुद को नशे से दूर रखना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इस बुराई से बचाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

“उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए, लेकिन अफसोस की बात है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के चलते इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके बावजूद, हमें एक जिम्मेदार नागरिक और सच्चे मुसलमान के नाते नशे और अन्य बुराइयों से खुद को और युवा पीढ़ी को बचाने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।सैयद ज़बीहुल्ला जी ने इस अवसर पर कहा, “नशे की वजह से न जाने कितने परिवार बर्बाद हो चुके हैं।

यहां तक कि पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत तक आ जाती है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अब नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उप मुखिया शाहिद प्रवेशज़ जी ने कहा, “बहुत से लोग नशा छोड़ना चाहते हैं, लेकिन वे साहस नहीं जुटा पाते। उन्हें हिम्मत करनी चाहिए और हमारे साथ संपर्क में आना चाहिए। हम उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजकर उनके इलाज में मदद करेंगे। यह सोचना गलत है कि यह समस्या केवल दूसरों के घर की है।

अगर इसे रोकने के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास नहीं करेंगे, तो यह बुराई हमारे घर के बच्चों को भी अपनी चपेट में ले सकती है।”सभा के अंत में सभी ने समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और युवाओं ने हर स्तर पर इस मुहिम का समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व वार्ड मेंबर आफताब अंसारी, सैयद कलीम, साबिर खान, शादाब अनवर, और सद्दाम भाई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।