1000231270

उद्घाटन से पहले ही 11 करोड़ की लागत से बने हेल्थ सेंटर में दरारें, 22 जुलाई से कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना…

खबर को शेयर करें
1000231270

East Singhbhum: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में करोड़ों रुपए की लागत से बना नया कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है। उद्घाटन से पहले ही इस भवन में कई जगहों पर दरारें आ गई हैं जिससे लोगों में नाराजगी है।

इस मामले को लेकर पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने 22 जुलाई से प्रखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया है। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध सरदार, जिला सचिव जयराम हांसदा और प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निर्माण करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है लेकिन उद्घाटन से पहले ही इसकी दीवारों में दरारें और छतों से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है।

पार्टी का कहना है कि कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद अब तक किसी तरह की जांच नहीं की गई है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस भवन के निर्माण में शामिल ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए और संबंधित अभियंता, जिसने एमबी (मेजर बुक) पास किया, उस पर भी सख्त कार्रवाई हो।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि गरीब जनता के टैक्स के पैसे से यह भवन बनाया गया है लेकिन बिना किसी निगरानी के इसे तैयार किया गया जिससे यह पूरी तरह भ्रष्टाचार का उदाहरण बन गया है। अब पार्टी जनता की आवाज बनकर 22 जुलाई से धरने पर बैठेगी जब तक इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती।