20240720 1703550 scaled

फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में गिरफ्तार हुए जुगसलाई के युवक को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दिया

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- मोहर्रम की दसवीं यानी की 17 जुलाई को जुगसलाई से एक वीडियो वायरल हुआ था वीडियो में युवक फिलिस्तीनी झंडा लहराता हुआ दिख रहा था जिसके बाद इसके खिलाफ जमशेदपुर में भाजपा और उनसे जुड़ी समितियां ने मोर्चा खोला।

Screenshot 20240720 181141 Samsung Internet

मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश हेंब्रम द्वारा जुगसलाई थाना में केस दर्ज किया गया युवक की गिरफ्तारी हुई, कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे माननीय न्यायलय ने बेलबॉन्ड भरा कर अंतरिम जमानत दे दिया।

20240720 170354

युवक के तरफ से शहर के मशहूर अधिवक्ता जाहिद इकबाल ने केस लड़ा था।

Screenshot 20240720 181647 Gallery

जमानत मिलने के बाद झामुमो नेता बाबर खान आजाद समाज पार्टी के युवा अध्यक्ष मजहर खान, जुगसलाई के स्थानीय निवासियों एवं उनके परिजनों ने अधिवक्ता जाहिद इकबाल का शुक्रिया अदा किया।

VideoCapture 20240720 181641