कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने पर बढ़ा विवाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी…

खबर को शेयर करें
1000195303

Jharkhand: झारखंड के कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने के राजभवन के आदेश का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। छात्र संगठनों के साथ-साथ इंटर के शिक्षक और कर्मचारी भी इस फैसले के खिलाफ मुखर हो गए हैं।

यह मुद्दा बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में भी उठा जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को चर्चा के लिए बुलाया।

मुख्यमंत्री ने पूरी स्थिति की जानकारी लेने के बाद इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विधायक दीपिका पांडे और उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को शामिल किया गया है। कमेटी गुरुवार को बैठक करेगी और इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात कर इंटर में नामांकन से जुड़ी समस्याओं को उनके समक्ष रखेगी।

सूत्रों के अनुसार यह कमेटी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को फिलहाल एक वर्ष तक जारी रखने की सिफारिश कर सकती है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई वर्ष 2026 से बंद की जानी थी लेकिन राजभवन के हालिया आदेश ने स्थिति को अचानक जटिल बना दिया है।

छात्रों और शिक्षकों के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार इस मुद्दे पर संतुलित और संवेदनशील निर्णय लेने की कोशिश में जुट गई है। कमेटी की रिपोर्ट और राज्यपाल से होने वाली बातचीत के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।