जमशेदपुर के मानगो में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण तेज़, 57 में से 49 पिलर तैयार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में बन रहा बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर अब रफ्तार पकड़ चुका है। ₹252 करोड़ की लागत से बन रहे इस परियोजना में अब तक 57 में से 49 पिलरों का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि शेष पिलरों पर काम तेजी से जारी है। गार्डर लगाने का कार्य भी अब शुरू हो गया है।
डिमना रोड के पास ब्लू बेल्स स्कूल के निकट बन रहा यह फ्लाईओवर शहर की भीषण ट्रैफिक समस्या का समाधान माना जा रहा है। चार लेन वाला यह फ्लाईओवर आम बस्ती और डिमना रोड के बीच दोतरफा आवागमन को सुगम बनाएगा और यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी लाएगा।
इस परियोजना में ₹9.5 करोड़ की लागत वाली हाई-टेक गार्डर लॉन्चिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है जो 120 फीट लंबे, 6 फीट ऊंचे और 125 टन वजनी गार्डर को आसानी से स्थापित कर सकती है। अब तक मशीनों और उपकरणों पर ही ₹30 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है जिससे इस प्रोजेक्ट का तकनीकी स्तर भी साफ झलकता है।
साथ ही एक अन्य फ्लाईओवर परियोजना जो मानगो के न्यू पुरुलिया रोड पर बन रही है उसे भी अब एकतरफा के बजाय दोतरफा करने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव स्थानीय विधायक सरयू राय के हस्तक्षेप के बाद हुआ है, जिन्होंने क्षेत्र के यातायात दबाव को देखते हुए पुनः डिज़ाइन की मांग की थी।

