file 2025 02 17T00 59 20

जमशेदपुर के चांडिल डैम में रिजॉर्ट और इको कॉटेज का निर्माण, पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: चांडिल डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए झारखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को चांडिल डैम का निरीक्षण किया और यहां पर दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है।इन प्रोजेक्ट्स में चांडिल डैम के नीचे छोर पर रिजॉर्ट और केसरगड़िया आइलैंड पर इको कॉटेज बनाना शामिल है।

मंत्री कुमार सोनू ने कहा कि चांडिल डैम उनका लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां पर सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने चांडिल डैम का निरीक्षण कर इसके बारे में जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की।इस दौरान विधायक सविता महतो और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

विधायक सविता महतो ने पारडीह काली मंदिर के समीप मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंत्री ने डिमूडीह, बोराबिंदा, केसरगड़िया का निरीक्षण कर बोट से चांडिल पहुंचे। जहां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मंत्री व विधायक को छऊ नृत्य का मुखौटा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।