Congress Leader Aftab Ahmad Siddiqui Met With An Accident:-कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि आफताब अहमद सिद्दीकी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है
जमशेदपुर निवासी एवं कांग्रेस नेता आफताब अहमद सिद्दीकी का सड़क दुर्घटना हुआ है मिली जानकारी के अनुसार वह पार्टी के काम से आज सुबह अपने घर से रांची जा रहे थे तभी गिरधारी ढाबा के पास अचानक सड़क पर गाय आ गई जिन्हें बचाने के क्रम में वोह दुर्घटना का शिकार हो गए।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है की गाड़ी ने कम से कम 5 से 6 राउंड सड़क पर पलटी मारी है। और इस दुर्घटना में आफताब अहमद सिद्दीकी बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज फिलहाल tmh अस्पताल में कराया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज बन्ना गुप्ता मंत्री का शपथ ले सकते हैं इसी कार्यक्रम में शामिल होने आफताब अहमद सिद्दीकी रांची जा रहे थे तभी वह रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। टीएमएच डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है
