झारखंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू, आपराधिक छवि वाले नेताओं को पद नहीं मिलेगा : विजय इंदर सिंगला…

Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे पंजाब के पूर्व सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य विजय इंदर सिंगला ने स्पष्ट कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को किसी भी हाल में पद नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान पूरी तरह से नई और ईमानदार प्रतिभाओं को अवसर देने की पहल है। पार्टी अब उन लोगों को प्राथमिकता देगी जिन्होंने संगठन के साथ लंबे समय से निष्ठा और सक्रियता दिखाई है।
सिंगला ने बताया कि आगामी एक माह के भीतर नया जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया जाएगा। साथ ही बूथ और ब्लॉक स्तर की कमेटियों को भी और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया जाएगा ताकि युवा ऊर्जा और अनुभव का संतुलन कायम हो सके।
इस दौरान पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अनुपमा सिंह और कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा भी मौजूद थे। सिंगला ने कहा कि गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश में इस अभियान की सफलता के बाद अब इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है।
रांची महानगर कांग्रेस कमेटी चार विधानसभा क्षेत्रों रांची, हटिया, खिजरी और कांके में फैली है जिसमें कुल 53 वार्ड शामिल हैं। सिंगला ने बताया कि वे पहले वरिष्ठ नेताओं और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों से बैठक करेंगे और फिर प्रखंड अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से सामूहिक व व्यक्तिगत चर्चा करेंगे।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नया जिलाध्यक्ष वही बनेगा जिसकी छवि स्वच्छ हो और जिसका पार्टी के साथ जुड़ाव सक्रिय और निष्ठावान रहा हो।