IMG 20250428 WA0044
|

क्रेसेंट हाई स्कूल में कंडोलेंस कैंडल लाइट मीटिंग का हुआ आयोजन, शहीदों को किया गया याद…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान के सामने स्थित क्रेसेंट हाई स्कूल में कंडोलेंस कैंडल लाइट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना था।सभा में बच्चों ने शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि व्यक्त की।

IMG 20250428 WA0043

इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने एकत्रित होकर कैंडल जलाकर शहीदों की याद में मौन रखा और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।सभा के दौरान छात्रों को यह भी सिखाया गया कि हम सभी इस पृथ्वी पर एक समान हैं और हमें प्यार मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहने की आवश्यकता है।

IMG 20250428 WA0045

इस आतंकवादी हमले की निंदा की गई और सभी से एकजुट होकर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना था बल्कि छात्रों में एकतासौहार्द और शांति की भावना को भी बढ़ावा देना था।