कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, 1 जुलाई से 58.50 रुपये तक घटी कीमतें, जानें अपने शहर का नया रेट…

Azad Reporter desk: तेल कंपनियों ने जुलाई की शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत दी है। 1 जुलाई 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 58.50 रुपये तक कम कर दिए गए हैं। हालांकि घरेलू यानी 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1751.50 रुपये की जगह 1693.50 रुपये में मिलेगा। रांची में इसकी कीमत 1829 रुपये से घटकर 1770.50 रुपये हो गई है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी दाम इस प्रकार घटे हैं—
•कोलकाता: 1826 रुपये से घटकर 1768 रुपये
•मुंबई: 1703.50 रुपये से घटकर 1645.50 रुपये
•चेन्नई: 1881 रुपये से घटकर 1823 रुपये
•जयपुर: 1751.50 रुपये से घटकर 1693.50 रुपये
•पटना: अब 1972 रुपये
•रांची: पहले 1829 रुपये अब 1770.50 रुपये
गौर करने वाली बात यह है कि बीते अप्रैल मई और जून में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी।
यह राहत उन होटलों ढाबों और छोटे व्यवसायियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो कमर्शियल सिलेंडर का रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं।