सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त कर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बेहतर नागरिक सुविधाओं और पर्यटन विकास पर जोर…

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग में विभिन्न पदों पर नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में नियुक्तियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और नवनियुक्त कर्मियों से राज्य की बेहतरी के लिए निष्ठा और कुशलता के साथ जिम्मेदारियां निभाने का आह्वान किया।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नगरों में बेहतर नागरिक सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और नई नियुक्तियां इसमें अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे शहरों के व्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास को सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन और झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के नए लोगो और आधिकारिक वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
सीएम ने कहा कि पर्यटन से ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा। इसे राज्य की दीर्घकालिक आर्थिक रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और पर्यटन सचिव मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

