जमशेदपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का हुआ शुभारंभ…

आज बुधवार को जमशेदपुर में डीसी कार्यालय के परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन और री-यूज़ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा के दौरान भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले। डीसी ने साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमें उनके काम की सराहना करनी चाहिए और उनके प्रति अपना आभार ज़रूर प्रकट करना चाहिए।
साथ ही जिले के ऐसे पॉइंट्स जहां लंबे समय से गंदगी की समस्या है उन्हें चिह्नित कर साफ कराया जाएगा।
डीसी ने नागरिकों से भी अपील की कि वे सहयोग करें और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करें।


