गोलमुरी पुलिस लाइन में चला स्वच्छता अभियान, पुलिसकर्मियों को दी गई कड़ी हिदायत

जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें जिले के सीनियर एसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित तमाम डीएसपी और पुलिस अधिकारियों ने परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इस दौरान सीनियर एसपी ने निरीक्षण के बाद पाया कि पुलिस लाइन की बालकनी और टेरिस पर काफी गंदगी जमा है,

जिसे देखते हुए व्यापक सफाई अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों ने परिसर में रहने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, क्योंकि साफ-सुथरा माहौल न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि मानसिक रूप से भी सकारात्मकता लाता है।

सीनियर एसपी किशोर कौशल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी परिसर में गंदगी फैलाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
