मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2025: 8वीं-10वीं पास महिलाओं के लिए 4525 पदों पर भर्ती, घर बैठे मिलेगा ₹10,000 तक का रोजगार…

Jharkhand: राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2025” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को घर बैठे रोजगार का अवसर मिलेगा जिससे वे घरेलू जिम्मेदारियों के साथ आय भी अर्जित कर सकेंगी। खास बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत 8वीं और 10वीं पास महिलाओं के लिए कुल 4525 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस योजना के तहत महिलाएं सिलाई, डाटा एंट्री, टाइपिंग, डिजिटल सेवाओं का संचालन और इंश्योरेंस एजेंट जैसे कार्य घर से ही कर सकती हैं। सरकार द्वारा एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है जहां महिलाएं अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार आवेदन कर सकती हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर उन्हें उनकी स्किल के आधार पर कार्य दिया जाएगा।
इस योजना में विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, हिंसा पीड़ित और दिव्यांग महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में आ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी पात्रताएं तय की गई हैं—•महिला संबंधित राज्य की निवासी होनी चाहिए
•न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
•आवश्यक दस्तावेज़: जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाताइन दस्तावेज़ों को योजना के पोर्टल पर अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
चयनित महिला को उसकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा जिससे वह हर महीने ₹6,000 से ₹10,000 तक की आय घर बैठे अर्जित कर सकेगी। सरकार द्वारा काम की गुणवत्ता और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है।इच्छुक महिलाएं मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम पोर्टल पर जाकर “New User Register” विकल्प से पंजीकरण कर सकती हैं। आवेदन के समय मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

