10 सितंबर को कपाली आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारीयों को लेकर दो जिलों के अधिकारियों और पदाधिकारियों ने स्थल का किया निरीक्षण।

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 सितंबर को कपाली के काजू बागान आ रहे हैं इस दौरान झारखंड सरकार की ओर से कई परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा इस दौरान झारखंड के मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले के उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

निर्देश में किस स्थान पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा किस स्थान पर जनता बैठेगी, किस स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था होगी इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्या मित्तल, सरायकेला जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला , सरायकेला जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल इंस्पेक्टर, कपाली ओपी प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कपाली की सर्ज़मी पर दूसरी बार जनता को संबोधित करेंगे इससे पूर्व मुख्यमंत्री कपाली के सर जमीन पर कपाली ओ पी के ठीक सामने 2014 में जनता को संबोधित कर चुके हैँ।