1000291224

जमशेदपुर में ईद मिलादुन्नबी का जश्न, नारों से गूंज उठा पूरा जमशेदपुर, जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा जनसैलाब…

खबर को शेयर करें
1000291224

Jamshedpur news: आज शुक्रवार 5 सितंबर को जमशेदपुर में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पूरे उत्साह और अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर की गलियां जश्न से भरी रहीं और चारों ओर “सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा” के नारे गूंजते रहे।

1000291069

जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत मानगो गांधी मैदान, जुगसलाई और मकदमपुर से उलेमा की तकरीर के बाद हुई। इसमें कई हजारों लोग शामिल हुए। सबसे आगे उलेमा कारी जिया-उल-मुस्तफा और अन्य मौलाना चल रहे थे जबकि उनके पीछे बड़ी संख्या में लोग कार, बाइक और ट्रकों पर सवार होकर शामिल हुए।

1000291065

करीब 10 किलोमीटर लंबे इस जुलूस में कई ट्रक, सैकड़ों कारें और हजारों मोटरसाइकिलें शामिल थीं। मानगो से लेकर साकची और धतकीडीह तक जगह-जगह स्वागत स्टॉल लगाए गए जहां चाय, बिरयानी, हलवा, चना, टॉफी और फल बांटकर लोगों का स्वागत किया गया।

सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंचा जहां अकीदतमंदों ने जुमे की नमाज अदा की और पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश का पर्व पूरे जोश और भाईचारे के साथ मनाया।

जमशेदपुर में ईद मिलादुन्नबी का जश्न इस बार बेहद खास और यादगार रहा।