रांची में विधवा का फ्लैट कब्जाने का मामला, कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया…

Jharkhand: राजधानी रांची में एक विधवा महिला को अपने ही फ्लैट के लिए छह साल तक संघर्ष करना पड़ा। गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित फ्लैट संख्या 303 C पर सीसीएल के अधिकारी अनिल कुमार ने कब्जा कर रखा था।
नमिता मुखर्जी जिनके पति तपन मुखर्जी CISF में असिस्टेंट कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए थे, पति के निधन के बाद अपने फ्लैट में शिफ्ट होना चाहती थीं। शुरुआत में अनिल कुमार ने कुछ महीनों तक किराया दिया लेकिन पिछले चार साल से न तो किराया चुकाया और न ही फ्लैट खाली किया। महिला के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।
कोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन और गोंदा थाना पुलिस की मौजूदगी में फ्लैट को खाली कराया गया। साथ ही कोर्ट ने अनिल कुमार को करीब 5 लाख रुपये का बकाया किराया चुकाने का भी आदेश दिया है।