file 2025 03 11T00 52 16
|

जमशेदपुर के डिमना लेक पास गिरी कार और टेंपो, 7 लोग घायल…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र के अलकतरा फैक्ट्री के पास सोमवार दोपहर को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। यह दुर्घटना डिमना लेक के पास हुई जिसमे एक टेंपो और एक कार की टक्कर होने के बाद दोनों वाहन करीब 40 फीट गहरे खाई में गिर गए।

इस हादसे में टेंपो पर सवार 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में पुष्पा गोप (35), मानकी गोप (4), अंजली गोप (25), सेफाल (16), करण (5), खाको गोप (40) और गीता गोप (45) शामिल हैं।पुलिस के अनुसार, टेंपो पर सवार गीता गोप अपने परिवार के साथ जमशेदपुर के सोनारी की ओर जा रही थीं, जब विपरित दिशा से आ रही एक कार से टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में जा गिरे।घटना के बाद टेंपो पर सवार लोग जोर-जोर से चीखने लगे, जिसे सुनकर रास्ते से गुजर रहे लोग मदद के लिए खाई में उतरे। उन्होंने सभी घायलों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।